Quantum Future

भारत मोबाइल कांग्रेस 2024 और क्वांटम एडवांटेज समिट में एनक्यूएम की भागीदारी

07-03-2025

शेयर करना
Quantum Summit

भारत मंडपम में आयोजित #IndiaMobileCongress2024 के एक भाग के रूप में भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा आयोजित क्‍वांटम एडवांटेज समिट का आयोजन किया गया, जिसके उद्घाटन सत्र में आज मैंने अपना संबोधन दिया, जिसमें उद्योग जगत की गुरू, शिक्षाविदों, स्‍टार्टअप और सरकारी प्रतिनिधियों सहित प्रमुख हितधारकों को क्‍वांटम प्रौद्योगिकी के अभिसरण की खोज करने और इसे आगे बढ़ाने के लिए एक साथ लाया गया।

समिट में क्‍वांटम कंप्‍यूटिंग, क्‍वांटम संचार और क्‍वांटम-सुरक्षित क्रिप्‍टोग्राफी जैसे क्षेत्रों पर ध्‍यान केंद्रित करते हुए वैश्विक क्‍वांटम परिदृश्‍य में भारत की भूमिका पर प्रकाश डाला गया और इस पर चर्चा की गई कि कैसे भारत का राष्‍ट्रीय क्‍वांटम मिशन #NQM और इसके थीमैटिक हब (टी-हब) इन डोमनों में नवाचार व सहयोग को बढ़ावा दें रहे हैं। 

भारत सरकार के  प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो.ऐ.के. सूद, राष्‍ट्रीय क्‍वांटम मिशन के मिशन ग‍वर्निंग बोर्ड के अध्‍यक्ष डाॅ. अजय चौधरी और यूटिलिटी ऐरा में आईबीएम-क्‍वांटक कंप्‍यूटिंग के उपाध्‍यक्ष डॉ. जय गैम्‍बेटा ने भी इस सत्र में भाग लिया। आईआईएसईआर पुणे के माध्‍यम से हमारा क्‍वांटम प्रौद्योगिकी को समर्पित स्‍टार्टअप के एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का सक्रिय दृष्टिकोण है तथा यह इस पारिस्थितिकी तंत्र को और बढ़ावा देगा।

सहयोग एवं नवाचार को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना कि हमारें शोधकर्ताओं, तकनीकी डेवलपर व स्‍टार्टअप को वह सहयोग मिल सकें जो उन्‍हें सफल बनने के लिए चाहिए। इससे न केवल क्‍वांटम अनुसंधान में भारत की स्थिति मजबूत होगी बल्कि वैश्विक तकनीकी परिदृश्‍य में भी इससे महत्‍वपूर्ण योगदान मिलेगा।

संबंधित समाचार और सामग्री

Quantum Startups

क्वांटम स्टार्टअप्स की घोषणा: विचारों को हकीकत में बदलना

भारत को क्वांटम प्रौद्योगिकी में वैश्विक नेता बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नई दिशानिर्देशों के तहत सहायता के लिए आठ अग्रणी स्टार्टअप्स के चयन की घोषणा की।

06-03-2025

Establishment of Thematic Hubs

थीमैटिक हब्स (T-Hubs) और टेक्निकल ग्रुप्स (TG) की स्थापना तथा राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM) के लोगो का अनावरण

भारत के राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM) के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया, जब देश के प्रतिष्ठित संस्थानों को थीमैटिक हब्स (T-Hubs) की स्थापना के लिए चुना गया। यह घोषणा आज नई दिल्ली में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग और लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की वर्चुअल उपस्थिति में की गई।

06-03-2025

DST

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) ने राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM) द्वारा तैयार दिशानिर्देशों को स्वीकृति दी

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM) की प्रगति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर तब प्राप्त हुआ जब विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के सचिव प्रोफेसर अभय करंदीकर ने 20 जनवरी, 2024 को भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के 9वें संस्करण के दौरान थीमैटिक हब्स (T-Hubs) की स्थापना के लिए पूर्व-प्रस्ताव (Pre-Proposals) की घोषणा की।

06-03-2025

अपनी प्राथमिकता निर्धारित करें
फ़ॉन्ट स्केलिंग
डिफ़ॉल्ट
रंग समायोजन