राष्ट्रीय क्वांटम मिशन, क्वांटम कंप्यूटिंग, क्वांटम संचार, क्वांटम सेंसिंग एवं मैट्रोलॉजी और क्वांटम सामग्री एवं उपकरणों में अग्रणी सफलताओं के लिए समर्पित है जोकि राष्ट्र को स्वदेशी नवाचार के साथ सशक्त बनाता है तथा आत्मनिर्भर भारत की मनोवृत्ति के लिए अर्थव्यवस्था का विकास और देश की सुरक्षा को बढ़ावा देता है।

श्री नरेन्द्र मोदी
माननीय प्रधानमंत्री

डॉ. जितेंद्र सिंह
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
राष्ट्रीय क्वांटम मिशन
राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (एनक्यूएम) महत्वपूर्ण क्षेत्रों में क्वांटम प्रौद्योगिकियों की परिवर्तनकारी क्षमता का दोहन करने के लिए भारत की महत्वपूर्ण पहल है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की अगुवाई में, इस मिशन का उद्देश्य भारत को क्वांटम विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार में वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करना है।