home-banner
modi

श्री नरेन्‍द्र मोदी

माननीय प्रधानमंत्री

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन का उद्देश्य क्वांटम संगणन, क्वांटम संचार, क्वांटम संवेदीकरण एवं मापन विज्ञान, तथा क्वांटम पदार्थ व यंत्रों के क्षेत्र में अग्रणी उपलब्धियाँ प्राप्त करना है। यह मिशन स्वदेशी नवाचारों के माध्यम से राष्ट्र को सशक्त बनाता है, जिससे आर्थिक विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा को आत्मनिर्भर भारत की भावना के अनुरूप बढ़ावा मिलता है।

Jitendra Singh

डॉ. जितेंद्र सिंह

माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (एनक्यूएम) भारत की एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य प्रमुख क्षेत्रों में क्वांटम प्रौद्योगिकियों की परिवर्तनकारी क्षमताओं का दोहन करना है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के नेतृत्व में, इस मिशन का उद्देश्य भारत को क्वांटम विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार में वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करना है।

दृष्टिकोण

अत्याधुनिक अनुसंधान, नवाचार और रणनीतिक अनुप्रयोगों के माध्यम से क्वांटम प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत के वैश्विक नेतृत्व को स्थापित करना और उसका लाभ उठाना।

लक्ष्य

क्वांटम प्रौद्योगिकी में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देना, उसका पोषण करना, उसका उत्पादन करना और उसका विस्तार करना, साथ ही सफल नवाचारों के लिए एक गतिशील और जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना।

भारत के क्वांटम भविष्य का निर्माण

विषयगत केंद्र

राष्‍ट्रीय क्वांटम मिशन (एनक्‍यूएम) ने क्वांटम प्रौद्योगिकी के चार विशिष्ट क्षेत्रों में चार विषयगत केंद्र सफलतापूर्वक स्थापित किए हैं, जिनमें प्रत्येक केंद्र अपने-अपने विशेष क्षेत्र पर केंद्रित है:

Quantum Computing

क्वांटम कंप्यूटिंग

क्वांटम संगणन के वास्तविक अनुप्रयोगों में नवाचार, सहयोग और नैतिक प्रगति को बढ़ावा देकर महत्वपूर्ण उन्नति हासिल करता है।

Quantum Communication

क्वांटम संचार

अभेद्य एन्क्रिप्शन (QKD, PQC) के माध्यम से सुरक्षित और स्केलेबल क्वांटम नेटवर्क का निर्माण कर डेटा सुरक्षा और संचार को परिवर्तित करना।

Quantum Sensing and Metrology

क्वांटम संवेदीकरण और मापन

क्वांटम प्रौद्योगिकी का उपयोग करके मापन की सटीकता बढ़ाना और सूक्ष्म परिवर्तनों का अद्वितीय संवेदनशीलता के साथ पता लगाना।

quantum-materials

क्वांटम सामग्री और उपकरण

क्वांटम कंप्यूटिंग, संचार और संवेदीकरण सहित विभिन्न क्वांटम प्रौद्योगिकियों के विकास को आगे बढ़ाने के लिए क्वांटम सामग्री का अन्वेषण, विकास और व्यावसायीकरण करना।

कार्यान्वयन रणनीति

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हब-स्पोक-स्पाइक मॉडल का उपयोग करता है। यह अभिनव ढांचा चार विषयगत केंद्रों (टी-हब) द्वारा संचालित होता है, जो क्लस्टर-आधारित परियोजनाओं (स्पोक) और व्यक्तिगत परियोजनाओं (स्पाइक) का समर्थन एवं समन्वय करते हैं, जिससे क्वांटम पारिस्थितिकी तंत्र में सहज सहयोग और अत्याधुनिक प्रगति सुनिश्चित होती है।

एक सशक्त शासन संरचना प्रभावी कार्यान्वयन और निगरानी को सुनिश्चित करती है। मिशन का संचालन मिशन गवर्निंग बोर्ड (एमजीबी) और मिशन टेक्नोलॉजी रिसर्च काउंसिल (एमटीआरसी) द्वारा किया जाता है।

अधिक जानकारी प्राप्त करें

मिशन के दायित्व

icon-3

प्रौद्योगिकी
विकास

icon-5

मानव संसाधन
विकास

icon-6

उद्यमशीलता विकास
एवं उद्योग सहयोग

icon-4

अंतर्राष्ट्रीय
साझेदारी

समाचार और लेख

Quantum Summit

भारत मोबाइल कांग्रेस 2024 और क्वांटम एडवांटेज समिट में एनक्यूएम की भागीदारी

इस समिट में भारत की वैश्विक क्वांटम परिदृश्य में भूमिका को उजागर किया गया, जिसमें क्वांटम संगणन, क्वांटम संचार, और क्वांटम-सुरक्षित क्रिप्टोग्राफी जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही यह भी चर्चा हुई कि भारत का राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (एनक्यूएम) इन क्षेत्रों में कैसे अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

07-03-2025

Quantum Startups

क्वांटम स्टार्टअप्स की घोषणा: विचारों को हकीकत में बदलना

भारत को क्वांटम प्रौद्योगिकी में वैश्विक नेता बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नई दिशानिर्देशों के तहत सहायता के लिए आठ अग्रणी स्टार्टअप्स के चयन की घोषणा की।

06-03-2025

DST

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) ने राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM) द्वारा तैयार दिशानिर्देशों को स्वीकृति दी

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM) की प्रगति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर तब प्राप्त हुआ जब विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के सचिव प्रोफेसर अभय करंदीकर ने 20 जनवरी, 2024 को भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के 9वें संस्करण के दौरान थीमैटिक हब्स (T-Hubs) की स्थापना के लिए पूर्व-प्रस्ताव (Pre-Proposals) की घोषणा की।

06-03-2025

news-2

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन का शुभारंभ

केंद्रीय कैबिनेट ने 19 अप्रैल 2023 को राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM) को स्वीकृति दी, जिसकी कुल लागत ₹6003.65 करोड़ है और यह 2023-24 से 2030-31 तक चलेगा। इस मिशन का उद्देश्य क्वांटम प्रौद्योगिकी (QT) में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान और विकास को प्रोत्साहित करना, उसका विस्तार करना और एक जीवंत एवं नवाचारी पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है। इससे क्वांटम प्रौद्योगिकी से प्रेरित आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी, देश में पारिस्थितिकी तंत्र का पोषण होगा और भारत को क्वांटम प्रौद्योगिकियों एवं अनुप्रयोगों (QTA) के विकास में अग्रणी देशों में शुमार किया जाएगा।

06-03-2025

अपनी प्राथमिकता निर्धारित करें
फ़ॉन्ट स्केलिंग
डिफ़ॉल्ट
रंग समायोजन